Fashion

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के तरीके

Fashion (giltv) कुछ ही दिनों में सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में आपने शायद ठंड के कपड़े भी निकालने शुरू कर दिए होंगे और सर्दियों में त्वचा की हिफाजत के लिए कोल्ड क्रीम खरीदने की भी तैयारी में होंगी, यदि ऐसा है तो ज़रा रुक जाएइ। क्योंकि हम आपको बता रहे हैं घरेलू तरीके से रूखी त्वचा को नर्म-मुलायम बनाने के आसान उपाय। तो इस बार सर्द हवाएं आपकी त्वचा की नमी नहीं चुरा पाएंगे। आप ड्राई स्किन के लिए अपने नहाने के पानी में ओट्स पाउछर डाल सकते हैं या आप ऐसी क्रीम भी आज़मा सकते हैं, जिसमें सूखी और खुजली वाली त्वचा से राहत पाने के लिए ओट्समील का उपयोग किया गया हो। एक अध्ययन के अनुसार, ओट्स में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा है। सर्दियों में त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए एवोकाडो फेस मास्क लगाएं। ये मास्क बनाने के लिए एवोकाडो का गूदा निकालकर एक बाउल में मैश कर लें और इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल शहद मिलाकर मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धोएं।

Related posts

सूट की स्लीव्स चौड़ी होने पर टेलर से बनवाएं ऐसी डिजाइंस, मिलेगा परफेक्ट लुक

GIL TV News

बाइक से मनाली-शिमला जाने का बना रहे हैं प्लान? ऑफ-रोड ट्रिप का सच्चा हमसफर बनेंगी ये दमदार बाइक्स

GIL TV News

अगर आपने कराई है थ्रेडिंग तो इन चीजों से बचकर रहें

GIL TV News

Leave a Comment