Life Style

लेट नाईट काम करने से सेहत को होता है नुकसान

Life Style (giltv) ज्यादा देर तक काम करने से आपका बॉस बेशक इम्प्रेस हो जाए, लेकिन आपकी हेल्थ इससे खतरे में पड़ सकती है इसलिए आपको अपनी सेहत का ख्याल पहले रखना चाहिए।अमेरिकन हार्ट असोसिएशन की एक स्टडी की मानें, तो एक हफ्ते में 49 घंटे यानी 5 डे वर्किंग वीके के हिसाब से हर दिन 10 घंटे से ज्यादा ऑफिस में रुककर काम करने वाले लोगों को हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर का खतरा 66 प्रतिशत अधिक रहता है। इतना ही नहीं, कई मरीजों में तो मास्क्ड हाइपरटेंशन यानी हाई बीपी की ऐसी परिस्थिति जिसमें डॉक्टर के पास रुटीन चेकअप के लिए जाने पर भी ब्लड प्रेशर डिटेक्ट नहीं होता का खतरा अधिक रहता हैसिर्फ ऑफिस में देर तक रुक कर ओवरटाइम करने वाले कर्मचारियों को ही इसका खतरा नहीं रहता बल्कि वैसे इम्प्लॉयीज जो हर हफ्ते 41 घंटे यानी 40 घंटे हर सप्ताह यानी हर दिन 8 घंटे के टिपिकल वर्कवीक से 1 घंटा ज्यादा भी काम करते हैं उन्हें भी हाई ब्लड प्रेशर होने का जोखिम बढ़ जाता है। इस स्टडी में अनुसंधानकर्ताओं ने कनाडा के Quebec स्थित 3 पब्लिक इंस्टिट्यूशन्स में काम करने वाले 3 हजार 500 वाइट कॉलर इम्प्लॉयीज की गतिविधियों पर 5 साल तक नजर रखी, जिसमें ये नतीजे सामने आए थे।

Related posts

मजेदार डोनट्स

GIL TV News

हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के लिए आहार में शामिल करें यह चीजें

GIL TV News

रूखे-बेजान बालों के लिए रामबाण है बियर शैंपू

GIL TV News

Leave a Comment