Life Style

कान बहने की समस्या से ना हो परेशान

Life Style (giltv) शिशुओं में कान बहने की समस्या बेहद आम है और इसमें चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि कान से बहने वाला यह पदार्थ ईयरवैक्स होता है। वहीं अगर किसी व्यस्क व्यक्ति को कान बहते समय अगर ब्लड या किसी अन्य प्रकार का द्रव बाहर निकलता है तो इसका अर्थ होता है आपके कान में किसी तरह की समस्या हुई है। ऐसी स्थिति में कभी भी घरेलू उपचार नहीं करना चाहिए। तुलसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं और इसलिए इसका इस्तेमाल कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए किया जाता है। अगर आपका कान बहता है तो आप तुलसी के पत्तों के रस को हल्का सा गर्म करके उसे काम में डाल सकते हैं।
यह भी कान बहने से रोकने का एक आसान लेकिन प्रभावी उपाय है। इसके जरिए कान के संक्रमण को आसानी से ठीक किया जा सकता है। भाप बलगम को ढीला करके और साइनस मार्ग को खोलकर कानों में जमाव को रोकने में मदद करती है। इसके लिए पहले किसी बर्तन में पानी गर्म करें। साथ ही इसमें कुछ हर्ब्स या विक्स डालें। अब अपने सिर को तौलिए से ढक लें और भाप लें। इस स्टीम इनहेलेशन से आपको पहली बार में भी फर्क महसूस होगा।

Related posts

जिम जाने से पहले जरूर खाएं ये फूड्स, ताकि बनी रहे एनर्जी

GIL TV News

कोरोना से बचने के लिए ज़रूर पिएं हल्दी वाला दूध या पानी

giltv

फिट रहने के लिए रोजाना व्यायाम

GIL TV News

Leave a Comment