Spiritual/धर्म

2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण

2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा।  वहीं अगले साल पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा। जून 2020 में लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा। इसके अलावा 14 दिसंबर 2020 को दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा। एक्सपर्ट की मानें तो सूर्य ग्रहण लगातार दिखाई देगा, लेकिन सूर्य ग्रहण का वह समय जब चांद सूर्य के बीचोबीच यानी पूरे व्यास को ढक लेगा तो सूर्य एक आग की अंगूठी की तरह नजर आएगाष ये इस सूर्य ग्रहण का अलग ही नजारा होगा। खास बात है कि इस ग्रहण में सिर्फ सूरज का मध्य भाग ही छाया के क्षेत्र में आता है जबकि सूर्य के बाहर का क्षेत्र प्रकाशित होता है। आपको बता दें कि इस साल कुल तीन सूर्य ग्रहण हैं, दो ग्रहण लग चुके हैं और एक सूर्य ग्रहण लगना बाकि है।

Related posts

देहरादून में दिखा ‘रिंग ऑफ फायर’ का खूबसूरत नजारा

GIL TV News

हमें स्वाधीन करते हैं वेद

GIL TV News

शुक्र-गुरु की युति इन राशियों को कर देगी मालामाल

GIL TV News

Leave a Comment