Fashion

कोट्स की मदद से लगाएं अपने स्टाइल में तड़का

Fashion (GIltv) ठंड का मौसम हो तो सबसे पहले लोग कोट्स को ही अपने स्टाइल का हिस्सा बनाते हैं। इसका मुख्य कारण होता है कि यह आपको ठंड से तो बचाते हैं ही, साथ ही देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। इनकी एक खासियत यह होती है कि आजकल यह कई तरह के डिजाइन, कलर, साइज व लेंथ में मार्केट में मिलते हैं और कोट्स में मिलने वाली इतनी बड़ी वैरायटी के कारण ही आजकल इन्हें सिर्फ टी−शर्ट या जींस के साथ ही नहीं पहना जाता, बल्कि यह सूट व साड़ी जैसे इंडियन वियर के साथ भी उतने अच्छे लगते हैं।

जब भी कोट में स्टाइलिश दिखने की बात होती है तो सबसे पहले टेंच कोट का ही नाम आता है। आमतौर पर इसकी लेंथ थोड़ी अधिक होती है। इसे आप जींस या शार्ट डेस के साथ तो कैरी कर ही सकती हैं, वहीं साड़ी के साथ भी इसका कोई जवाब नहीं। यूं तो आप इसे यूं ही पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं, लेकिन अगर आप अपने लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो आप इसके साथ निटेड स्कार्फ पहन सकती हैं या फिर आप ब्लाउज को स्किप करके स्वेटर पहनें और उसके उपर टेंच कोट पहनें। यह बेहद स्टाइलिश तरीके से ठंड से बचने का एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Related posts

स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें नये कलेवर के स्कार्फ और मफलर

GIL TV News

आइस क्यूब करें इस्तेमाल तो बिना फेशियल के मिलेगी निखरी त्वचा

GIL TV News

मिजाज-अंदाज़ बदलने वाला ट्रेंड

GIL TV News

Leave a Comment