दिल्ली / एनसीआर राजनीति

फडणवीस सरकार की विदाई की पटकथा

महाराष्ट्र में भाजपा सोमवार रात तक फडणवीस सरकार बचा लेने के प्रति आश्वस्त थे। मंगलवार को अजित पवार के टूटते ही सियासी बाजी पलट गई। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के प्रोटेम स्पीकर के द्वारा ही शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश और विधानसभा सचिवालय को अजित के एनसीपी विधायक दल का नेता चुने जाने की नहीं दी गई सूचना संबंधी हुई चूक के बाद भाजपा ने कदम पीछे खींचने का फैसला किया। दरअसल भाजपा के रणनीतिकार अजित पवार के भरोसे थे। अजित ने भी सोमवार रात तक 18 विधायकों के संपर्क में होने की सूचना दी थी। फिर भाजपा को भरोसा था कि अगर अजित को ही विधानसभा में विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता मिली तो उन्हें ही व्हिप जारी करने का अधिकार मिलेगा। इससे सारी सियासी बाजी पलट जाएगी।

Related posts

EC के एक्शन पर दीदी का धरना

GIL TV News

नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन कर का मार्ग बना ‘कर्तव्य पथ

GIL TV News

भगवंत मान सरकार के लिए 55 दिन में लॉ एंड आर्डर बना सिरदर्द

GIL TV News

Leave a Comment