देश – विदेश

ब्रिटेन में 4 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से बदलेगा इतिहास, भारतीय मूल के उम्मीदवारों की संख्या 100 से अधिक

4 जुलाई को ब्रिटेन में आम चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 22 मई को चुनाव का ऐलान किया था। इस चुनाव की खास बात यह होगी कि यह देश के इतिहास में सबसे विविध संसद बनने की उम्मीद है। बता दें कि अगर लेबर पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ तो पार्टी के पास जातीय अल्पसंख्यक सांसदों की संख्या अब तक की सबसे अधिक होगी।

ब्रिटिश फ्यूचर थिंक टैंक के विश्लेषण के अनुसार, अगर लेबर पार्टी को बहुमत प्राप्त होता है, तो पार्टी के पास जातीय अल्पसंख्यक सांसदों की संख्या अब तक की सबसे अधिक होगी। इसके अलावा भारी बहुमत की स्थिति में यह संख्या और भी अधिक होगी।

100 से अधिक भारतीय सांसद लड़ रहे चुनाव

जिस देश ने 200 साल तक दुनिया भर में राज किया था। आज वहीं ब्रिटेन की संसद में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक समेत भारतीय मूल के कुल 107 उम्मीदवार आम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में कुल 15 भारतीय सांसद हैं। वहीं, इस बार कंजरवेटिव पार्टी के 30 ब्रिटिश भारतीय प्रत्याशी आम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इसमें  23 नये चेहरे है। वहीं, लेबर पार्टी के 33 ब्रिटिश भारतीय प्रत्याशी है, जिसमें 26 नये चेहरों को मौका दिया गया है।

इसके अलावा, भारतीय मूल के सात वरिष्ठ नेताओं को दोबारा चुनाव का टिकट मिला है। कंजरवेटिव पार्टी से ऋषि सुनक, प्रीति पटेल और सुएला ब्रेवरमैन का नाम प्रमुख है। वहीं, लेबर पार्टी से तनमनजीत सिंह ढेसी, वैलेरी वाज और सीमा मल्होत्रा का नाम प्रमुख हैं।

ये हैं कुछ भारतीय प्रत्याशियों के नाम

  • डॉक्टर रेवा गुडी
  • नुपुर मजूमदार
  • एरिक सुकमरन
  • उदय नागाराजु
    • हजीरा पिरान्हा
    • राजेश अग्रवाल
    • डॉक्टर जीवुन संधेर
    • मोहम्मद हानिफ अली

    14 प्रतिशत सांसद जातीय अल्पसंख्यक बैकग्राउंड से

    इस बार लगभग 14 प्रतिशत सांसद जातीय अल्पसंख्यक बैकग्राउंड से आ रहे हैं। विश्लेषण में पाया गया है कि नई संसद ब्रिटिश वोटर्स की विविधता को प्रतिबिंबित करने के पहले से कहीं अधिक करीब होगी। ब्रिटिश फ्यूचर के निदेशक सुन्दर कटवाला ने कहा, ‘इस चुनाव में जातीय अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व में सबसे बड़ी वृद्धि होगी और संसद में अब तक की सबसे अधिक विविधता होगी।

Related posts

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई कार

GIL TV News

ब्राजील में बाढ़-बारिश से भारी तबाही, 100 से अधिक मौतें और हजारों लापता

GIL TV News

अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

GIL TV News

Leave a Comment