4 जुलाई को ब्रिटेन में आम चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 22 मई को चुनाव का ऐलान किया था। इस चुनाव की खास बात यह होगी कि यह देश के इतिहास में सबसे विविध संसद बनने की उम्मीद है। बता दें कि अगर लेबर पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ तो पार्टी के पास जातीय अल्पसंख्यक सांसदों की संख्या अब तक की सबसे अधिक होगी।
ब्रिटिश फ्यूचर थिंक टैंक के विश्लेषण के अनुसार, अगर लेबर पार्टी को बहुमत प्राप्त होता है, तो पार्टी के पास जातीय अल्पसंख्यक सांसदों की संख्या अब तक की सबसे अधिक होगी। इसके अलावा भारी बहुमत की स्थिति में यह संख्या और भी अधिक होगी।