Spiritual/धर्म

विनायक चतुर्थी के ये उपाय जॉब में दिलाएंगे प्रमोशन, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

हर माह में 2 बार चतुर्थी तिथि का व्रत किया जाता है। इस बार आषाढ़ माह में विनायक चतुर्थी व्रत 09 जुलाई को है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा कर उन्हें मोदक और फल समेत आदि चीजों का भोग लगाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार चतुर्थी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन से संकटों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में।

विनायक चतुर्थी के उपाय

  • विनायक चतुर्थी के दिन केले के पत्ते पर रोली की मदद से त्रिकोण बनाएं। इसके बाद आगे वाले कोण पर लाल मिर्च और मसूर की दाल रखें। साथ ही ‘अग्ने सखस्य बोधि नः’ मंत्र का जप करें। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय के जरिए संकटों से छुटकारा मिलता है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
  • अगर आपको जॉब में प्रमोशन नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में गणपति बप्पा को 5 हल्दी की गांठ अर्पित करें और सच्चे मन से ‘श्री गणाधिपतये नम:’ मंत्र का जप करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपाय को करने से जॉब में प्रमोशन मिल सकता है और धन लाभ के योग बनते हैं।
    • यदि आप दिनभर अधिक मेहनत करते हैं, लेकिन फिर भी कर्ज की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में विनायक चतुर्थी के दिन किए गए उपाय कलयाणकारी साबित होंगे। विनायक चतुर्थी के दिन सुबह नहाने के बाद भगवान गणेश जी के मंदिर में या फिर घर पर ही देशी घी का दीपक जलाएं और मंत्रों का जप करें।इसके बाद सुख-शांति की कामना करें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और कर्ज की समस्या से मुक्ति मिलती है।

Related posts

वट सावित्री व्रत

GIL TV News

आषाढ़ मास का शुभारंभ, जान लीजिए नियम और उपाय

GIL TV News

कब है वक्रतुंड संकष्टी चतुर्थी? जानें तिथि

GIL TV News

Leave a Comment