लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। संसद में आज भी इस पर हंगामा हुआ। बीजेपी नेताओं ने राहुल से माफी की मांग की है। वहीं अब बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें कि पीएम मोदी आज लोकसभा में जवाब दे सकते हैं। इस दौरान राहुल गांधी पर जुबानी हमला कर सकते हैं।
राहुल के बयान पर आज यानी मंगलवार को भी लोकसभा में हंगामा हो रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने राहुल को जमकर सुनाया है। उन्होंने राहुल को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के महादेव एप घोटाले का जिक्र भी कर दिया। संतोष पांडे के भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।