राजनीति

‘जो करते थे क‍िसी को लाने का दावा, वो खुद हैं लाचार’, लोकसभा में अखि‍लेश का बीजेपी पर तंज

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला। लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।

यूपी का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि जुमला बनाने वालों से व‍िश्‍वास उठ गया। सपा प्रमुख ने पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। कहा क‍ि यूपी में परीक्षा माफ‍िया का जन्‍म हुआ है। अखि‍लेश ने कहा क‍ि जो क‍िसी को लाने का दावा करते थे, वो खुद लाचार हैं।

लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।”

ईवीएम पर मुझे आज भी नहीं है भरोसा: अखि‍लेश

ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “…ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है भरोसा, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं भरोसा… ईवीएम का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।”

अखि‍लेश न कहा क‍ि यहां हारी हुई सरकार विराजमान है। ये चलने वाली नहीं गिरने वाली सरकार है। आवाम ने हुकूमत का गुरूर तोड़ा जनता कह रही, सरकार गिरने वाली है। संविधान रक्षकों की जीत हुई है।

पेपर लीक को लेकर अखि‍लेश यादव ने कहा क‍ि यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है। बीजेपी पर हमलावर होते हुए अखि‍लेश ने कहा क‍ि शिक्षा माफिया का जन्म इनकी उपलब्धि है।

अखि‍लेश ने कहा, “देश के सभी समझदार और ईमानदार मतदाताओं को धन्यवाद जिन्होंने देश के लोकतंत्र को एकतंत्र बनाने से रोका। आवाम ने तोड़ दिया हुकुमत का गुरुर, दरबार तो लगा है पर बड़ा गमगीन बेनूर।” सपा प्रमुख ने कहा, “कहने को यह सरकार कहती है कि ये फिफ्थ लार्जेस्ट इकोनॉमी बन गई है, लेकिन यह सरकार क्यों छुपाती है हमारे देश की पर कैपिटा इनकम किस स्थान पर पहुंची है? वर्ल्ड हंगर इंडेक्स पर कहां खड़े हैं, नीचे से कहां है?”

अखि‍लेश ने आगे कहा, “हर बात को जुमला बना देने वालों से जनता का भरोसा उठ गया है, इसलिए बहुमत की सरकार नहीं है, यह सहयोग से चलने वाली सरकार है।” उन्‍होंने आगे कहा, “इनके पिछले 10 सालों की उपलब्धि बस यही रही कि शिक्षा परीक्षा माफिया का जन्म हुआ। हमने वह हालत देखे कि नौजवान जब भी तैयारी करके जाता था, परीक्षा देकर लौटता था तो उसको पता चलता था कि पेपर लीक हो गया, जितनी परीक्षा हुई सब पेपर लीक हुए।”

 

Related posts

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बने सिंगर,पार्क में बैठ गाया “रमैय्या वस्तावैय्या

GIL TV News

शिवसेना और सीपीएम का मोहन भागवत पर निशाना

GIL TV News

NDA में शामिल हुई ‘हम’, जीतन राम मांझी और अमित शाह की मुलाकात के बाद बड़ा फैसला

GIL TV News

Leave a Comment