लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी पर जमकर हमला बोला। लोकसभा में पेपर लीक मुद्दे पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।
यूपी का जिक्र करते हुए कहा कि जुमला बनाने वालों से विश्वास उठ गया। सपा प्रमुख ने पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि यूपी में परीक्षा माफिया का जन्म हुआ है। अखिलेश ने कहा कि जो किसी को लाने का दावा करते थे, वो खुद लाचार हैं।