29 जून से शुरू हुई अमरनाथ धाम की यात्रा के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अमरनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए लेकिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा पचास हजार पार करते हुए 51,981 पहुंच गया। जिस तरह से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ रहा है, उससे लग रहा है दो से तीन दिन में यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा।