Spiritual/धर्म

Amarnath Yatra के लिए भक्तों में गजब का उत्साह, तीन दिन में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

29 जून से शुरू हुई अमरनाथ धाम की यात्रा के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अमरनाथ धाम की यात्रा शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए लेकिन दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही बाबा बर्फानी के दर्शन करने वालों का आंकड़ा पचास हजार पार करते हुए 51,981 पहुंच गया। जिस तरह से श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ रहा है, उससे लग रहा है दो से तीन दिन में यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा।

श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था भी रवाना

इस बीच, जम्मू के यात्री निवास से तड़के रवाना हुआ 6461 श्रद्धालुओं का चौथा भी बालटाल और पहलगाम आधार शिविर पहुंच गया। मंगलवार को तड़के जम्मू से पांचवां जत्था भी यात्रा के लिए रवाना हो गया है।

अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी। इसे शुरू हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं, किंतु श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच रहा है। श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

तत्काल पंजीकरण के लिए भी उमड़ रही है भारी भीड़

जो श्रद्धालु अग्रिम पंजीकरण नहीं करा पाए थे, वह तत्काल पंजीकरण के लिए जम्मू में रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम में टोकन लेने के लिए लंबी कतार में खड़े हो रहे हैं। तीर्थयात्रा रक्षाबंधन वाले दिन 19 अगस्त तक चलेगी। वरिष्ठ अधिकारी लगातार यात्रा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं।

कई जम्मू आकर करंट पंजीकरण कर यात्रा पर रवाना हो रहे है तो कई सीधे पहलगाम व बालटाल पहुंच कर करंट पंजीकरण करवा रहे है। जिस तरह से यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ रहा है उससे लगता है कि पांच दिन में यह पवित्र गुफा के दर्शन करने वालों की संख्या पचास हजार पार कर जाएगी।

बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश

उपराज्यपाल ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच, अमरनाथ यात्रा के लिए 6461 श्रद्धालुओं का चौथा जत्था सोमवार को जम्मू के यात्री निवास से पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ।

यह जत्था शाम को पहलगाम व बालटाल पहुंच गया। बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुए 2321 श्रद्धालुओं के जत्थे में 1628 पुरुष, 525 महिलाएं, सात बच्चे और 161 साधु शामिल थे। पहलगाम रूट से रवाना हुए 4140 श्रद्धालुओं के जत्थे में 3203 पुरुष, 698 महिलाएं, 7 बच्चे ,232 साधु शामिल थे।

बालटाल मार्ग वाले जत्थे को तड़के 3.15 बजे 118 वाहनों में भेजा गया। वहीं, पहलगाम मार्ग से दर्शन करने वाले जत्थे को तड़के 4.10 बजे 147 वाहनों में रवाना किया गया।

टोकन व्यवस्था पर पूरी रखी जा रही नजर

तत्काल पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं का जम्मू में रेला उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या के मुताबिक टोकन नहीं जारी हो रहे हैं। दरअसल, टोकन का कोटा तय होता है। इसलिए अमरनाथ श्रद्धालुओं के टोकन वितरण प्रणाली को लेकर गत दिनों किए गए प्रदर्शनों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

डीसी जम्मू ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए प्रबंधों को और बेहतर बनाया गया है। इस बीच जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार ने भी यात्रा से संबंधित समस्या या फिर अन्य आवश्यक जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0191-2478993 जारी किया है।

 

Related posts

सोमवती अमावस्या के दिन करें ये खास उपाय

GIL TV News

कल से शुरू हो रहा है सावन का महीना

GIL TV News

आज नहीं कल से शुरू होगा पितृ पक्ष

GIL TV News

Leave a Comment