राजनीति

‘मेरी आवाज दबाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी…’, आपके 63 सांसदों को जनता ने घर बिठा दिया, लोकसभा में महुआ ने BJP पर कसा तंज

टीएमसी सांसद महुआ ने कहा पिछली बार जब मैं यहां (संसद) खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया।

सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण की शुरुआत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा,”आदरणीय प्रधानमंत्री सर मैं आपसे विनती करती हूं कि आप यहां एक घंटे से हैं मेरी बात भी सुनते हुए जाइए… डरिए मत, आप मेरे क्षेत्र में दो बार आए आज तो सुनते जाइए सर…”

टीएमसी सांसद महुआ ने कहा, “पिछली बार जब मैं यहां (संसद) खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया, लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया।”

देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया

सांसद महुआ ने आगे कहा, “एक सांसद की आवाज दबाने के लिए सत्ताधारी दल भाजपा ने इसकी भारी कीमत चुकाई है। देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया।”

Related posts

अब मिशन दक्षिण को अंजाम देने में जुटी भाजपा

GIL TV News

कानपुर: टेनरी में ‘प्रदूषण टैंक’ की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

GIL TV News

खफ़ा हो गयीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर

GIL TV News

Leave a Comment