टीएमसी सांसद महुआ ने कहा पिछली बार जब मैं यहां (संसद) खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया लेकिन सत्ताधारी दल ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत भारी कीमत चुकाई है। मुझे बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को 303 से 240 सीटों पर ला दिया।
सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण की शुरुआत ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की। उन्होंने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा,”आदरणीय प्रधानमंत्री सर मैं आपसे विनती करती हूं कि आप यहां एक घंटे से हैं मेरी बात भी सुनते हुए जाइए… डरिए मत, आप मेरे क्षेत्र में दो बार आए आज तो सुनते जाइए सर…”