Featured

‘अगर RCB के खिलाफ खेलता तो…’ Rishabh Pant ने BCCI को लिया आड़े हाथ; निकाली अपनी भड़ास

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को मात देने के बाद कहा कि एक मैच के प्रतिबंध ने उनकी टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका दिया है। पंत ने कहा कि अगर आरसीबी के खिलाफ वो मैच में होते तो दिल्‍ली के पास जीतने का बेहतर मौका होता।

बता दें कि ऋषभ पंत को मौजूदा सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके कारण पंत आरसीबी के खिलाफ रविवार को अहम मुकाबला नहीं खेल सके थे। पंत की गैरमौजूदगी का दिल्‍ली पर साफ असर दिखा, जिसे 47 रन की शिकस्‍त मिली और इससे उनके नेट रन रेट पर भारी प्रभाव पड़ा।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अब अन्‍य मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगी कि प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई कर पाएगी या नहीं। पंत ने आरसीबी के खिलाफ अहम मुकाबले में नहीं खेलने को लेकर बीसीसीआई पर भड़ास निकाली है। लखनऊ सुपरजायंट्स को मंगलवार को 19 रन से मात देने के बाद पंत ने अपनी निराशा जाहिर की।

दिल्‍ली की जीत

बता दें कि अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बना सकी। इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें जिंदा है, लेकिन उसे अन्‍य मैचों के नतीजो पर निर्भर रहना होगा।

Related posts

2021 Tata Tigor EV भारत में लॉन्च

GIL TV News

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में मार गिराए तीन आतंकी

GIL TV News

घर बैठे एक खाते से दूसरे में कैसे ट्रांसफर करें अपना पीएफ

GIL TV News

Leave a Comment