राजनीति

तीन चरणों की नौ सीटों पर ताकत झोंकेगी कांग्रेस, बड़े नेताओं को प्रचार के मैदान में उतारने की तैयारी

लोकसभा के अगले तीन चरणों के चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस के लिए पांचवां चरण सबसे महत्वपूर्ण है। इस चरण में कांग्रेस रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी और झांसी से चुनावी मैदान में है। रायबरेली से राहुल गांधी तो अमेठी से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस अपनी पारंपरिक सीट रायबरेली को किसी भी कीमत नहीं खोना चाहती है, वहीं अमेठी की सीट पर पिछले चुनाव में हुई हार के बाद इस चुनाव में जीत दर्ज करने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव में कांग्रेस प्रचार में किसी कीमत पर पीछे नहीं रहना चाह रही है। इसके लिए कांग्रेस सहित गठबंधन के अन्य बड़े नेताओं के साथ संपर्क कर उनसे प्रचार के लिए समय लिया जा रहा है।

यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहले चार चरणों में सहारनपुर, अमरोहा, मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, सीतापुर व कानपुर में चुनाव हो चुका है। शेष तीन चरणों में रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, झांसी, बांसगांव, देवरिया, इलाहाबाद, महाराजगंज व वाराणसी में कांग्रेस चुनावी मैदान में है। इन सीटों पर कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए आईएनडीआईए गठबंधन से जुड़े तमाम दलों के बड़े नेताओं से समय ले रही है।

बाराबंकी से पूर्व सांसद रहे पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, इलाहाबाद से पूर्व मंत्री व दो बार के सांसद तथा सपा के संस्थापक सदस्य रहे रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह, वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय को उम्मीदवार बनाया है।

बांसगांव से बसपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री सदल प्रसाद, देवरिया से कांग्रेस के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह, महाराजगंज से वीरेन्द्र चौधरी व झांसी से प्रदीप आदित्य जैन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने इस सभी सीटों पर प्रचार के लिए राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, मल्लिकार्जुन खरगे, राज बब्बर, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, प्रमोद तिवारी, सचिन पायलट के अलावा अरविंद केजरीवाल तथा गठबंधन के अन्य बड़े नेताओं को उप्र के चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी की है।

द‍िग्‍व‍िजय स‍िंह भी करेंगे चुनाव प्रचार

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को झांसी व गुरुवार को इलाहाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे। हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व सचिन पायलट रायबरेली पहुंच चुके हैं। प्रमोद तिवारी भी कल अमेठी में चुनाव प्रचार करेंगे।

Related posts

भाजपा का एक ही मकसद, केजरीवाल को खत्म करो

GIL TV News

80 साल के हुए शरद पवार, प्रधानमंत्री ने जन्मदिन की बधाई दी

GIL TV News

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने की अमित शाह से मुलाका

GIL TV News

Leave a Comment