दिल्ली / एनसीआर

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के विरोध में सीएम आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

 आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन।

प्रदर्नकारी चंदगी राम अखाड़े से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया।

बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा व अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली भाजपा की प्रभारी अलका गुर्जर ने कहा, “सामान्य विषय पर भी बयान देने वाली दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट पर चुप हैं।”

केजरीवाल को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं- भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “महिलाओं की सम्मान की रक्षा करने में असफल रहने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है स्वाति मालीवाल के सम्मान व उन्हें न्याय दिलाने के लिए भाजपा की महिला नेता व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंची हैं। मालीवाल सांसद हैं।”

Related posts

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 13,500 नए केस

GIL TV News

कश्मीर में आतंकियों के लिए काल बनीं भारतीय सेना

GIL TV News

‘हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही CBI’, मनीष सिसोदिया

GIL TV News

Leave a Comment