Uncategorized

चेन्‍नई के खिलाफ आजमाया एमएस धोनी का ‘विजयी मंत्र’, IPL इतिहास में बना दिया धांसू रिकॉर्ड

मार्कस स्‍टोइनिस ने बताया कि एमएस धोनी ने एक समय उन्‍हें जीत का मंत्र बताया था। स्‍टोइनिस ने धोनी का मंत्र उन्‍हीं की टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आजमाया और मंगलवार को चेपॉक स्‍टेडियम में नाबाद 124 रन की पारी खेलकर लखनऊ सुपरजायंट्स को यादगार जीत दिलाई। मार्कस स्‍टोइनिस ने केवल 63 गेंदों में 13 चौके और छह छक्‍के की मदद से शतकीय पारी खेली।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्‍पेशल वीडियो शेयर किया, जिसमें स्‍टोइनिस ने बताया कि एमएस धोनी ने उन्‍हें क्‍या सलाह दी थी। स्‍टोइनिस ने ध्‍यान दिलाया कि 5 बार के आईपीएल विजेता कप्‍तान एमएस धोनी ने उन्‍हें क्‍या विजयी मंत्र दिया। धोनी के प्रेरणादायी शब्‍द थे कि स्थिति के मुताबिक किसी को खुद को बदलने की जरुरत नहीं है। स्‍टोइनिस ने समझा कि यह मानसिकता किस तरह धोनी के पक्ष में काम करती है और यही कारण है कि वो सबसे आगे हैं।

Related posts

विश्व रेडक्रॉस डे; रेडक्रॉस की पहल पर बना था दुनिया का पहला ब्लड बैंड

GIL TV News

IPL 2024 Virat Kohli के सिर सजी है ऑरेंज कैप, ये धुरंधर आज के मैच में छीन सकते हैं उनका ताज

GIL TV News

साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा

GIL TV News

Leave a Comment