राजनीति

‘केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर गोहत्या पर प्रतिबंध…’ भाषण देते हुए रो पड़ीं कांग्रेस उम्‍मीदवार गनीबेन ठाकोर

 बनासकांठा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गनीबेन ठाकोर ने आज नामांकन फॉर्म भर दिया। नामांकन फॉर्म भरने से पहले उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर रैली निकाली और एक सभा को संबोधित किया। सभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए गनीबेन भावुक हो गईं। जब गांव-गांव लोग मुझे फूल-मालाएं पहनाते थे… यह कहते-कहते वे रो पड़ी।

मैंने पिछले डेढ़ महीने से पूरे जिले के हर तालुका की यात्रा की है। इसलिए मुझे खुद चुनाव लड़ने का ज्यादा विचार नहीं था, लेकिन जब पूरा जिला, हमारा कांग्रेस मावडी मंडल और हमारे जिले के नेता जो टिकट मांग रहे थे, वे सभी एक नाम रखने के लिए एक साथ आए और कहा कि बेन हम अब खुद टिकट नहीं मांगते। लेकिन समय और परिस्थिति के कारण आपको चुनाव लड़ना ही पड़ेगा।

Related posts

दिल्ली हिंसा पर चर्चा को लेकर संसद में तीसरे दिन भी गतिरोध जारी

GIL TV News

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव छोड़ देंगे मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट

GIL TV News

गडकरी ने जारी किया उत्तराखंड भाजपा का दृष्टि पत्र

GIL TV News

Leave a Comment