Featured

इरफान पठान ने Hardik Pandya के फैसले पर जमकर निकाली भड़ास, कहा- ‘इन्‍हें नहीं गेंदबाजी पर विश्‍वास…’

मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला हो तो रोमांच की हदें पार होना वाजिब है और रविवार को वानखेड़े स्‍टेडियम पर इसी तरह का नजारा देखने को मिला।

आईपीएल 2024 के 29वें मैच में हाई स्‍कोरिंग मुकाबले में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। ‘एल क्‍लासिको’ मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 186/6 का स्‍कोर बना सकी।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या के एक फैसले से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान नाखुश हुए। दरअसल, हार्दिक पांड्या ने सीएसके की पारी का आखिरी ओवर करने की जिम्‍मेदारी उठाई।

इस ओवर में एमएस धोनी ने 4 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से 20 रन जड़ दिए। ओवर का आकलन देखा जाए तो हार्दिक पांड्या ने 26 रन खर्च करके एक विकेट चटकाया। हार्दिक पांड्या के पारी का आखिरी ओवर करने के फैसला इरफान पठान को कतई रास नहीं आया।

Related posts

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, 63000 के ऊपर हुआ बंद

GIL TV News

आतंकी निज्जर के कातिलों का है लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन, कनाडा पुलिस ने जारी की आरोपियों की तस्वीर

GIL TV News

साउथ अफ्रीका ने मैच तो नेपाल ने जीता दिल, रोमांचक मुकाबले में खाई 1 रन से मात; बॉलिंग-बैटिंग में दिखाया दम

GIL TV News

Leave a Comment