देश – विदेश

BLA से लड़ाई में पाक की मदद कर रहा ईरान

रुस यूक्रेन युद्ध के दौरान इस्लामिक रेवोलुशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के कामिकेज़ ड्रोन के इस्तेमाल की खूब चर्चा रही। यूक्रेन की राजधानी कीव पर ‘कामिकेज़ ड्रोन’ ने सैन्य अड्डों, बिजली घरों और सरकारी दफ्तरों को निशाना बनाया। अब यूक्रेन के बाद ईरान के कामिकेज़ ड्रोन की कथित तौर पर एंट्री पाकिस्तान में भी हो गई है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया कि उसके नौ जवान मारे गए हैं। बीएलए का आरोप है कि बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमले में उसके आतंकी मारे गए। बीएलए ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अपने सदस्यों के खिलाफ ईरान के कामीकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया। यह जाहिर तौर पर पहली बार है जब पाकिस्तान में बीएलए के खिलाफ कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।

कामिकेज ड्रोन क्या हैं?

कामिकेज ड्रोन एक हवाई हथियार प्रणाली है, जिसमें युद्ध सामग्री रखी जाती है और एक बार टारगेट पर हमला करती है। ये युद्ध सामग्री अधिक सिलेक्टिव टारगेट की अनुमति देती हैं। इनका नाम द्वितीय विश्व युद्ध के युग के जापानी कामिकेज पायलटों से लिया गया है, जिन्होंने अपने विस्फोटक से भरे विमान को दुश्मन के ठिकानों पर दुर्घटनाग्रस्त करके आत्मघाती हमले किए।

Related posts

अमेरिका ने पाकिस्तान और चीन समेत 12 देशों को विशेष चिंता वाला देश घोषित किया

GIL TV News

पाक और चीन की सरहद पर रूसी एस-400 मिसाइल का पहरा

GIL TV News

आजम खां के सपा को बाय-बाय कहने के संकेत

GIL TV News

Leave a Comment