राजनीति

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का लालू पर कटाक्ष

भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद की एक पुरानी टिप्पणी को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘सांप आपके घर में घुस गया है।’’दरअसल, नीतीश कुमार ने 2017 में जब महागठबंधन से अलग होकर फिर से भाजपा से हाथ मिलाया था तो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है। किसी को शक?’’ उनके इसी ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘सांप आपके घर घुस गया है।’’भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश खुद को प्रधानमंत्री पद के उपयुक्त मानते हैं और अपनी इसी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने जनादेश को त्याग दिया और दूसरे पाले में चले गए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जो अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, वह प्रधानमंत्री बनने का सपना कैसे देख सकते हैं।’’ उन्होंने जद (यू) के शीर्ष नेता को चुनौती दी कि वह बिहार में नया जनादेश हासिल करें।

Related posts

बीजेपी ने मेरी छवि खराब करने के लिए खर्च किए हजारों करोड़ रुपए – राहुल गांधी

GIL TV News

कामकाजी वर्ग, कारोबारी प्रधानमंत्री के संबोधन से हुए: चिदंबरम

GIL TV News

दशहरा रैली को लेकर आमने-सामने उद्धव और शिंदे गुट

GIL TV News

Leave a Comment