राजनीति

कड़ी मेहनत के बाद मां और बेटे को मिली सफलता

केरल से एक बड़ी ही अच्छी खबर आ रही है जहां मां और बेटे ने एक साथ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास हुए है। 9 साल की कड़ी मेहनत के बाद अब मां और बेटे एक साथ सरकारी नौकरी करेंगे। बता दें कि 42 साल की मां और 24 सालके बेटे ने एक साथ परीक्षा के लिए पढ़ाई शुरू की थी। दोनों केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं। मां का नाम बिंदू और बेटे का नाम विवेक है। बातचीत के दौरान विवेक ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ‘हमने साथ में कोचिंग क्लास लीं। मेरी मां की वजह से यह हो पाया और मेरे पिता ने हमारे लिए सुविधाओं का प्रबंध किया। हमें हमारे शिक्षकों से ढेर सारी प्रेरणा मिली। हमने साथ में पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि साथ में कामयाब हो जाएंगे। हम दोनों बहुत खुश हैं।”मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, मां बिंदू ने बेटे विवेक के 10 साल की उम्र में ही किताबें पढ़ना शुरू की थी ताकि बेटे को इससे प्रेरणा मिल सके। इस बीच उन्होंने लोक सेवा की परीक्षा देने के लिए भी खुद को ट्रेन किया और आज एक साथ दोनों ने ही सफलता हाासिल कर ली। जानकारी के मुताबिक, बिंदू ने लोअर डिवीजनल क्लर्क परीक्षा 38वीं रैंक के साथ पास की है तो वहीं उनके बेटे विवेक ने लास्ट ग्रेड सर्वेंट टेस्ट 92वीं रैंक के साथ पास किया है। बिंदू ने इससे पहले तीन बार परीक्षा दी है, दो एलजीएस परीक्षा के लिए और एक एलडीसी के लिए लेकिन उन्हें चौथी बार सफलता हासिल हुई। मां बिंदू 10 साल से आंगनवाड़ी केंद्र में एक टीचर के रूप में काम कर रही थीं।

 

Related posts

बिलकीस बानो मामला: दोषियों को रिहा करने के लिए सिद्धारमैया ने अमित शाह से मांगा इस्तीफा

GIL TV News

पुलिस तक पहुंचा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के परिवार का आपसी झगड़ा

GIL TV News

तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों शासन में नाम के सिवा कोई अंतर नहीं : हर्षवर्धन

GIL TV News

Leave a Comment