दिल्ली / एनसीआर

सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा भारत

बिगबुल के नाम से संबोधित किए जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत जल्द ही अपने सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा है और आगे देश का विकास 10 फीसदी के आसपास पहुंचेगा। राकेश ने कहा कि, जल्द ही देश की क्रेडिंट डिमांड में बढ़ोतरी होगी।राकेश ने बताया कि साल 1947 में भारत की जीडीपी 2.7 लाख करोड़ थी और अब से बढ़कर साल 2022 में 197.5 लाख करोड़ हो गई है। वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर था और अब यहीं बढ़कर 574 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति को लेकर राकेश काफी ज्यादा संतुष्ट है और उन्होंने इस बात को भी माना कि दुनिया की कई दिक्कतों को बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति और बाजार में काफी मजबूती देखने को मिली।बता दें कि राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन कंपनी अकासा एयरलाइन ने  7 अगस्त को अपनी पहली उड़ान शुरू कर दी है।

Related posts

राजस्थान के हनुमानगढ़ में मकान की छत पर गिरा मिग-21, दो ग्रामीणों की मौत; पायलट सुरक्षित

GIL TV News

केंद्र और किसानों के बीच आज होगी आठवें दौर की वार्ता

GIL TV News

आज से किशोरों का वैक्‍सीनेशन, कोविन पर 7.90 लाख रजिस्ट्रेशन

GIL TV News

Leave a Comment