दिल्ली / एनसीआर

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। हालांकि, पहले संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलना निश्चित हुआ था। आखिरी दिन आज राज्यसभा में सदन के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू के विदाई अवसर पर एक अच्छा भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आपने देश के लिए और सदन के लिए जो कुछ किया है, उसका ऋण स्वीकार करते हुए आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने नायडू के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में सदन के कामकाज में वृद्धि हुई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाकपटुता और एक वाक्य में की जानी वाली चुटीली टिप्पणियों के लिए उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की सोमवार को सराहना की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट की। वहीं, लोकसभा ने सोमवार को ‘ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022’ को मंजूरी प्रदान कर दी गई। इस विधेयक में कम से कम 100 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन वाली इमारतों के लिये नवीकरणीय स्रोत से ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का प्रावधान किया गया है।

Related posts

ऑक्सीजन आपूर्ति संबंधी कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से शीर्ष अदालत का इनकार

GIL TV News

अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने पहले टी20 मैच में भारत को दिलाई बड़ी जीत

GIL TV News

CAA पर कांग्रेस एक और झटका

GIL TV News

Leave a Comment