राजनीति

लेडीज एंड जेंटलमैन…राकेश झुनझुनवाला का ‘अकासा’ 7 अगस्त को भरेगा उड़ान

राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन कंपनी अकासा एयरलाइन आसमान में उड़ान भरने को तैयार है। आगामी 7 अगस्त को अकासा एयरलाइन अपनी पहली उड़ान भरेगा। अकासा ने इससे पहले 2022 के मध्य से अपना परिचालन शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन उस वक्त तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई थी। 7 अगस्त को, अकासा एयर पहली बार उड़ान भरेगी। कंपनी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े विमानन बाजार पर नजर गड़ाए हुए है जो कई एयरलाइनों के साथ तेजी से बढ़ रहा है। बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के एयरलाइन वेंचर अकासा के पहले बोइंग 737 मैक्स की आसमानी तैयारी के बीच कम लागत वाली उड़ान के लिए तैयार है। 7 अगस्त को पहली अकासा उड़ान मुंबई से उड़ान भरेगी और 80 मिनट बाद अहमदाबाद में  टच डाउन करेगी। इसके अलावा कंपनी 13 अगस्त और 19 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर सेवाएं शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि वो हर महीने में दो अतिरिक्त विमान जोड़ेगी व 2023 के अंत तक उसके बेड़े में 18 विमान शामिल हो जाएंगे।अकासा के सह संस्थापक और चीफ कमर्शियल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि 7 अगस्त को हमारी फ्लाइट परिचालन के लिए तैयार है। हमें यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हमारी पहली उड़ान टिकट लाइव होने के 24 घंटे के अंदर ही पूरी बुक हो गई है।

Related posts

यूपी में अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता = सीएम योगी

GIL TV News

बजट सत्र में अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर अच्छी चर्चा होने की उम्मीद जताई

GIL TV News

चुनाव कराने के दिशा निर्देशों का हो सख्ती से पालन: EC

GIL TV News

Leave a Comment