दिल्ली / एनसीआर

प्रधानमंत्री मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि बैठक के दौरान फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। यह जुलाई, 2019 के बाद आमने-सामने बैठकर संचालन परिषद की पहली बैठक होगी। परिषद के सदस्यों में सभी मुख्यमंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं।पीएमओ ने कहा कि देश अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है और ऐसे में राज्यों को सहकारी संघवाद की भावना से ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर बढ़ने की जरूरत है। बयान में कहा गया, ‘‘एक स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में, नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक सात अगस्त को होगी और यह केंद्र तथा राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग एवं सहकार के एक नए युग की दिशा में तालमेल का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’ राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में होने वाली इस बैठक के एजेंडा में फसल विविधीकरण, तिलहन, दलहन और कृषि-समुदाय में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन और शहरी शासन शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि बैठक में जी-20 मंच पर प्रगति को रेखांकित करने में राज्यों की भूमिका पर भी जोर दिया जाएगा।

Related posts

पेशाब कांड की रात क्या-क्या हुआ था, शिवराज सिंह से मुलाकात के बाद पीड़ित दशमत रावत ने दी प्रतिक्रिया

GIL TV News

अब तो होटल की दाल फ्राई भी पड़ रही जेब पर भारी

GIL TV News

पीएम मोदी ने लांच किया जल जीवन मिशन एप, कहा- पानी बचाने के प्रयास जरूरी

GIL TV News

Leave a Comment