राजनीति

बुन्देलखण्ड से कभी निवेशक भागते थे, अब धरती का स्वर्ग बन रहा: योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को हमीरपुर में हिंदुस्तान यूनिलीवर के कारखाने का लोकार्पण किया और कहा कि जिस बुन्देलखण्ड से कभी निवेशक भागते थे और युवा पलायन करते थे, वह आज धरती का स्वर्ग बन रहा है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिले के सुमेरपुर इलाके में स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर इंडिया के स्प्रे ड्रायड डिटर्जेंट पाउडर निर्माण इकाई और वितरण केंद्र का ‘ऑनलाइन’ लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलीवर इंडिया वर्ष 2025 तक उत्तर प्रदेश में 700 करोड़ रुपएनिवेश करेगी इससे बुंदेलखंड में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के लाखों अवसर बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में रक्षा गलियारा के माध्यम से औद्योगिक विकास की नई राह बनी है। वहीं गत 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे यहां के विकास को रफ्तार देने वाला होगा। इसके किनारे औद्योगिक संकुल बनाये जा रहे हैं। सुमेरपुर का यह प्लांट उसी कड़ी में एक कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिस बुन्देलखण्ड से कभी निवेशक भागते थे और युवा पलायन करते थे, वह आज धरती का स्वर्ग बन रहा है।’’ यह संयंत्र एक अत्याधुनिक स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट फैक्ट्री है। यहां प्रमुख यूनिलीवर ब्रांड उत्पादों का विनिर्माण होगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस नई फैक्ट्री में ‘ऑटोमेटिक स्टोरेज’ भी हैं और यह एक वितरण केंद्र के रूप में भी काम करेगी।

Related posts

विधान परिषद चुनाव में भी भाजपा का जलवा, 36 में से 33 सीट जीती

GIL TV News

नवजाेत सिद्धू के सलाहकार मुस्तफा से एसआइटी करेगी पूछताछ

GIL TV News

रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी: स्वामी प्रसाद के खिलाफ न्यायालय में अर्जी दाखिल

GIL TV News

Leave a Comment