मनोरंजन

मिताली राज पर बनी बायोपिक ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर रिलीज

जल्द ही सिनेमाघरों में भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कैप्टन मिताली राज की जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म का नाम शाबाश मिट्ठू है। फिल्म में मिताली राज का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू निभा रही है। इस बीच एक्ट्रेस की फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मिताली और भारतीय महिला क्रिकेट की मुसीबतों पर प्रकाश डाला गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अपनी पहचान पाने के लिए मिताली और उसकी टीम को संघर्ष करना पड़ता है।फिल्म में 8 साल की लड़की का क्रिकेट के लिए प्रेम और कप्तान बनने तक का सफर दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया जा रहा है कि मिताली बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखती है और कोच उसे खुद ट्रेनिंग देने की बात करने उनके घर पर आते हैं।तापसी पन्नू की ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी। आपको बता दें कि यह फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।मिताली राज भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए।मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले। उनके नाम  वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं।बता दें कि मिताली राज  भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं।

Related posts

लता मंगेशकर के भाई के साथ अन्याय करने के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

GIL TV News

मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के घर दूसरी संतान, बेटी लिली डायना का स्वागत

GIL TV News

सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर हुईं 92 वर्ष कीं

GIL TV News

Leave a Comment