शिवसेना नेता संजय राउत और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर पलटवार किया है। संजय राउत ने भागवत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाइए।’
राउत ने आगे कहा कि अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे का ये सपना था तो सबसे पहले आप वीर सावरकर को भारत रत्न दीजिए। कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले पीओके और भारत से जोड़ना पड़ेगा फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा।