Life Style

कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के जरूर लेनी चाहिए कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज

 कोविड-19 रोधी वैक्सीन की तीसरी डोज उन लोगों को जरूर लेनी चाहिए जिनकी प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) किसी कारणवश कम हो गई है। खासकर तीसरी डोज उनके लिए सबसे जरूरी है जिनका अंग प्रत्यारोपण होना है। चूंकि उनके शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अधिक एंटीबाडीज नहीं बन पाते हैं।

यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर का शोध

बीएमजे में प्रकाशित एक शोध के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन की अतिरिक्त डोज से उन लोगों को फायदा हो सकता है जिनकी प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो। नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने बताया कि 82 शोधों के विश्लेषण के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जिन लोगों में प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही कम हो या फिर अचानक कम हो गई हो, उन्हें तीसरी डोज अवश्य दी जानी चाहिए। इस शोधों में 77 में एमआरएनए वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया था। जबकि 16 में वायरल वेक्टर वैक्सीनों का इस्तेमाल किया गया था।

Related posts

बाजार से परफ्यूम क्यों खरीदना? बस इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल

GIL TV News

इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर की जिंदगी की दौड़ पूरी, चंडीगढ़ में हुआ निधन

GIL TV News

सर्दी में वज़न घटाने के लिए बेहतरीन सब्जी है हरी प्याज

GIL TV News

Leave a Comment