दिल्ली / एनसीआर

मंगलवार से महंगा होगा दूध, अमूल ने बढ़ाए अपने दाम

आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। ये कीमतें मंगलवार (1 मार्च, 2022) से लागू होंगी। इस बढ़ोतरी के बाद एक मार्च यानी मंगलवार से अमूल गोल्‍ड का 500 म‍िली वाला पैकेट 30 रुपये का, अमूल ताजा 24 रुपये का और अमूल शक्‍त‍ि 27 रुपये का म‍िलेगा। अमूल के अनुसार कीमतों में इजाफा उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी के कारण क‍िया गया है।बदले में मूल्य वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को लाभ होगा क्योंकि कंपनी की नीति है कि उपभोक्ताओं द्वारा दूध के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये का लगभग 80 पैसा दूध उत्पादकों को दिया जाए।

Related posts

जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया, दिल्ली HC से मिला था झटका

GIL TV News

लव-कुश रामलीला समिति का अच्छा निर्णय, रावण वध के दौरान नहीं होगी आतिशबाज़ी

GIL TV News

चीन से जारी तनाव के बीच डीआरडीओ और वायुसेना ने किया स्‍वदेशी लांग रेंज बम का सफल परीक्षण

GIL TV News

Leave a Comment