Spiritual/धर्म

मुबारक हो आपको, लोहड़ी का त्योहार…दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ऐसे बधाई संदेश

 सर्दियों में जलती आग की गर्मी, तिल और मूंगफली की रेवड़ियों, हर्षोल्लास का त्योहार लोहड़ी आ गया है। हर साल की तरह इस साल भी लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा। लोहड़ी के दिन दुल्ला भट्टी और सुंदरिये-मुंदरिये की याद में जश्न मनाया जाता है। लोग खेत खलिहानों में या शहरों के मैदानों में लोग एकठ्ठे होकर आग जलाते हैं। इस आग के चारों ओर गिद्धा, भांगड़ा और लोक गीतों का जश्न मनाया जाता है। हालांकि इस साल भी कोरोना महामारी के चलते लोहड़ी का त्योहार लोग गाइड लाईन का पालन करते हुए मनाएंगे। लेकिन दिलों में उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं होगी। ऐसे में हम आपको लोहड़ी के ऐसे बधाई संदेश बता रहे हैं जिन्हें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक स्टेटेस बना सकते हैं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं।

लोहड़ी के शुभकामना संदेश –

1- लोहड़ी की आग में

दहन हो सारे गम

खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम

Happy Lohri 2022

2- मीठे गुड़ में मिल गया तिल,

उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,

विश यू अ हैप्पी लोहड़ी 2022।

3-जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो

वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो

लोहड़ी का प्रकाश

6-पॉपकॉर्न की खूशबू, मूंगफली रेवड़ी की बहार

लोहड़ी का त्योहार और अपनों का प्यार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार

आपको मुबारक हो, लोहड़ी का त्योहार।

हैप्पी लोहड़ी 2022।

7- सर्दी की थर्राहट में

मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको

दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ

हैप्पी लोहड़ी 2022!

8-मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,

Related posts

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

GIL TV News

‘रथी देवता मेला’

GIL TV News

आर्थिक तंगी से मुक्ति, तो शुक्रवार को जरूर करें महालक्ष्मी स्तुति

GIL TV News

Leave a Comment