राजनीति

अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर, नरेन्द्र शर्मा। राजस्थान के जयपुर में शनिवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए हैं। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने मंत्रियों के इस्तीफे दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। अब जिन्हें मंत्रिपरिषद में रखा जाना है, उनके इस्तीफे अस्वीकार कर दिए जाएंगे और जिन्हें बाहर किया जाना है उनके इस्तीफे स्वीकार हो जाएंगे। इधर, कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन को मंजूरी देते हुए फार्मूला तय कर दिया है। पुनर्गठन साल, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा। रविवार शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद सीएम ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के इस्तीफे स्वीकार किए। संगठन का प्रभार मिलने के बाद इन तीनों ने इस्तीफे दिए थे। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सीएम ने राज्यपाल से टेलीफोन पर बात की। गहलोत रविवार सुबह राज्यपाल से मिलकर मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों के नामों की सूची सौंपेंगे। राजभवन को अधिकारिक आग्रह पत्र भेजा गया है।

Related posts

उदयपुर में ‘जादूगर’ के साथ राहुल गांधी, पायलट ने कहा- सोनिया को नहीं वसुंधरा को अपना नेता मानते हैं गहलोत

GIL TV News

भाजपा पर बरसे हेमंत सोरेन

GIL TV News

लद्दाख में 750 करोड़ रुपये की लागत से स्‍थापित की जाएगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

GIL TV News

Leave a Comment