Spiritual/धर्म

गुरु नानक देव को देश आज कर रहा याद

गुरु नानक देव की आज जयंती है। दुनिया को भाईचारे और मानवता का असली मतलब समझाने में अपना पूरा जीवन त्यागने वाले सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव को आज पूर देश नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने सिख गुरु की जयंती पर नमन किया। गुरु नानक ने मानवता की भलाई में हर तरह से योगदान दिया था।पीएम ने ट्वीट कर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद किया। साथ ही कहा,  ‘नानक देव जी की न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की दृष्टि हमें प्रेरित करती है। दूसरों की सेवा करने पर श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी बहुत प्रेरक है।

Related posts

मकर संक्रांति पर बन रहे हैं शुभ संयोग

GIL TV News

पितर पक्ष में पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें कौन से उपाय

GIL TV News

चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योति जलाने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी, जानें इसका महत्व

GIL TV News

Leave a Comment