दिल्ली / एनसीआर

अपने जीवन के शेष बचे दिन धर्मशाला में बिताना चाहूंगा – दलाई लामा

Dalai Lama, बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा वह अपने जीवन के शेष दिन धर्मशाला में ही बीताना चाहते हैं। धर्मशाला की आबोहवा व यहां की भौगोलिक परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए यह जगह बहुत अच्छी है। बर्फीले पहाड़ भी हैं और कुछ झीलें भी हैं, जंगल भी हैं, यह जगह उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा कि जब वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले थे तो उनसे कहा था कि वह भारत को अपने बचे हुए जीवन के दिन व्यतीत करना चाहते हैं और जब मृत्यु हो तो यहीं हो। भारत में उनको पूर्ण रूप से स्वतंत्रता है। भारत में धार्मिक सदभावना है। यहां पर धर्मों के बीच में बहुत अच्छी सद्भावना है।अपने सिद्धांतों की बात करें तो भारत उनके लिए बहुत अनुकूल जगह है। दलाई लामा ने कहा शांति व आंतरिक शांति के लिए जो सहयोग कर सकता हूं वह मैं करता रहूंगा। संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का प्रयास करता रहूंगा। दलाई लामा आज अपने धर्मशाला स्थित आवास से आनलाइन माध्यम से जापान के फारन कोरेसपोंडेंटस क्लब आफ तिब्बत हाउस द्वारा आयोजित सह्रदय का सृजन विषय पर व्याखान दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए।

Related posts

PFI पर प्रतिबंध का राजनेताओं और धार्मिक समूहों ने किया स्वागत

GIL TV News

दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए तिहाड़ प्रशासन ने तैयारियां शुरू

GIL TV News

बड़े मुद्दे भले ही खत्म हो गए हों लेकिन गर्म ही रहेगा शीतसत्र

GIL TV News

Leave a Comment