Tech

Skoda Slavia की कंपनी ने दिखाई पहली झलक

चेक की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में अपनी मिड साइज सेडान SLAVIA को लेकर चर्चा में है। जिसकी पहली झलक कंपनी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी करती है। कंपनी द्वारा जारी की गई इमेज नारंगी रैपराउंड कॉम्फलैज से लैस है। जिसके इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें, यह सेडान उसी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म को साझा करने जा रही है, जो हाल ही में लॉन्च की गई Kushaq SUV को रेखांकित करता है। इसके साथ ही स्कोडा स्लाविया को वही 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो कुशाक को शक्ति प्रदान करता है। जानकारी के लिए बता दें, स्लाविया इस साल भारत में पेश किया जाने वाला स्कोडा का तीसरा मॉडल होगा। लॉन्च होने पर स्कोडा स्लाविया प्रीमियम मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज़, होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। स्कोडा रैपिड के एक दशक तक अच्छे प्रदर्शन के खत्म होने के बाद स्लाविया का भारत में प्रवेश हुआ है। स्कोडा ने भारत में रैपिड को नवंबर 2011 में लॉन्च किया था और इसे 2017 में एक नया रूप मिला था। वहीं इसमें बाद में BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया गया। रैपिड के मौजूदा मॉडल 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110PS की अधिकतम शक्ति और 175Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Related posts

एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी ने खरीदी ये लग्जरी कार

GIL TV News

वाहनों में ‘वन नेशन वन नंबर’ की शुरुआत यूपी से

GIL TV News

चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग से पहले तिरुपति मंदिर पहुंचे इसरो प्रमुख एस सोमनाथ, सफल प्रक्षेपण की प्रार्थना की

GIL TV News

Leave a Comment