Spiritual/धर्म

नवरात्रि में करें ये 5 उपाय, प्राप्त होगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा

Spiritual/धर्म (GIL TV News) :- मां दुर्गा को आदिशक्ति, जगत जननी, जगदम्बा भी कहा जाता है। माता लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती मां दुर्गा का ही रूप हैं। इसलिए नवरात्रि में मां दुर्गा के पूजन से ज्ञान, आरोग्य, शक्ति और धन की प्राप्ति होती है। लोग नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के स्तोत्रों, मंत्रों और स्तुतियों का पाठ करते हैं। इस काल में भक्ति पूर्वक मां का पूजन करने से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ज्योतिषशास्त्र में भी नवरात्रि के नौ दिन को बहुत शुभ माना जाता है। आज हम आपको ज्योतिष के 5 ऐसे उपाय बता रहे हैं जिन्हें नवरात्रि में करने से घर में धन-संपदा का आगमन होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है….नवरात्रि में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे सरल उपाय है सोने या चांदी का सिक्के घर लाकर उसका पूजन करें। सिक्के पर मां लक्ष्मी का चित्र बना हो तो ज्यादा शुभ है, ऐसा करने से धन-धान्या की प्राप्त होती है।

2- शंखपुष्पी की जड़

नवरात्रि के किसी भी दिन शंखपुष्पी की जड़ को घर में लाकर, चांदी के डिब्बे में रख कर पूजन उसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होगी।

3- केले का पौधा

नवरात्रि में केले का पौधा ला कर घर में किसी गमले में रोप दें। प्रत्येक दिन उसको जल और गुरूवार को दूध मिश्रित जल चढ़ाने से धन-संपदा में वृद्धि होती है।

4- कमल का फूल

नवरात्रि मां दुर्गा और मां लक्ष्मी का पूजन करते समय कमल का फूल चढ़ाएं। कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है, इसे अर्पित करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

5- बरगद के पत्ते

नवरात्रि में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने लिए बरगद के ताजे पत्ते तोड़ कर लाएं। पत्तों पर सिंदूर या रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बना कर पूजा में अर्पित करें।ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर को धन-धान्य से भर देती हैं।

Related posts

मन में सदैव उम्मीद का दीया जलाए रखें

GIL TV News

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान

GIL TV News

आज है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, जानें आज के त्योहार, शुभ मुहूर्त, योग, राहुकाल एवं दिशाशूल

GIL TV News

Leave a Comment