Tech

वाहनों के रजिस्ट्रेशन मे आई 5 प्रतिशत की कमी

भारत में वाहनों की सेल में सितंबर के महीनें में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ऑटो डीलरों की बॉडी FADA ने गुरुवार यानी आज कहा कि सितंबर 2019 की तुलना में इस महीनें कुल वाहन बिक्री में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। जबकि कुल खुदरा बिक्री में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है।”FADA के अध्यक्ष, विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि “सितंबर के महीने में ऑटो रिटेल ने ब्रेक लिया है क्योंकि कुल बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कुल खुदरा बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। साल-दर-साल के आधार पर, तिपहिया वाहनों की बिक्री 51 प्रतिशत और यात्री वाहनों (PV) में 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।दूसरी ओर, कमर्शियल वाहनों ने पिछले वर्ष की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्ज की है।  हालांकि, दोपहिया और ट्रैक्टर की बिक्री में क्रमश: 12 फीसदी और 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टू-व्हीलर सेगमेंट ने भी ब्रिकी में कुछ खास नहीं किया है, क्योंकि एंट्री-लेवल सेगमेंट की स्थिति में विकास नहीं देखा गया है। गुलाटी ने कहा कि दोपहिया खंड में सुधार के लिए इसका प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता जा रहा है। जिसके लिए डीलरों से फाडा ने एंट्री लेवल वाहनों पर डिस्काउंट का भी आग्रह किया।वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में कुल खुदरा बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें सीवी खंड में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई, जो 127 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। वहीं मिड सीवी के रूप में पहली बार पूर्व-महामारी के स्तर से ऊपर उठकर इस खंड को मजबूती मिली।

Related posts

Yamaha ने लॉन्च की यूनिबॉडी सीट से लैस R15S V3 मोटरसाइकिल

GIL TV News

लुधियाना में 3 हजार कारों की डिलीवरी रुकी

GIL TV News

बे मौसम बरसात में भीग जाए फोन तो तुरंत करें यह काम, यकीन ना हो तो आजमा लो ये 5 टिप्स

GIL TV News

Leave a Comment