दिल्ली / एनसीआर

झज्जर में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे आंदोलनकारियों पर वाटर कैनन का प्रयोग

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला झज्जर पहुंचने वाले हैं। मगर इससे पहले ही आंदोलनकारी विरोध करने के लिए पहुंच गए। तीन कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर आंदोलनकारी यहां भी पहुंच गए। पुलिस भी मौजूद है और तनाव का माहौल बना हुआ है। करीब 200 आंदोलनकारी है तो करीब 500 पुलिसकर्मी भी हैं।आंदोलनकारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग भी किया गया है। इसे लेकर रोहतक में भी आंदोलनकारियों ने जाम लगा दिया है। वहीं झज्‍जर में भी तनाव भरी स्थिति बनी हुई है। दुष्‍यंत चौटाला कैसे पहुंचेगे या कार्यक्रम रद कर देंगे यह देखना होगा। आंदोलनकारी काफी उग्र हो रहे हैं और पुलिस उन्‍हें रोकने में लगी हुई है। आंदोलनकारी फिर भी आगे बढ़ गए हैं और हाथों में काले झंडे लिए हुए हैं। आंदोलनकारियों ने बेरिकेड्स हटाने का भी प्रयास किया।दुष्‍यंत चौटाला जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजकीय महाविद्यालय में पहुंचना था। मगर वो देरी से पहुंचे। यहां पर सेल्फ हेल्प ग्रुप को बायोमेट्रिक यंत्र उपलब्ध करवाएंगे।

Related posts

डोगो अर्जेंटीनो ने महिला को काटकर किया था घायल, अब गुरुग्राम में कुत्तों की 11 नस्लों पर लगा बैन

GIL TV News

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं! गृह सचिव से मिले दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

GIL TV News

केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार

GIL TV News

Leave a Comment