दिल्ली / एनसीआर

रोहिणी कोर्ट में शूटआउट, जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या

देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पेशी पर आए जितेंद्र गोगी की मौके पर ही मौत हो गई. ये गैंगवॉर रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर-207 के भीतर हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को ढेर कर दिया. शूटआउट में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनकाउंटर में टिल्लू गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया गया है. ये दोनों बदमाश वकील की ड्रेस पहनकर रोहिणी कोर्ट में घुसे थे. इन्होंने ही जितेंद्र गोगी को गोली मारी. टिल्लू गैंग के दोनों बदमाशों के नाम पुलिस अभी वेरीफाई कर रही है. बताया जा रहा है इनकी पुरानी आपसी रंजिश थी. राजधानी में इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘पुलिस ने एक्सटॉर्शन केस में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को दो दिन पहले पकड़ा था. उसकी आज कोर्ट में पेशी थी. वहां वकील की ड्रेस में आए बदमाशों ने अचानक गोली चला दी. जितेंद्र गोगी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बदमाशों को ये नहीं मालूम था कि जितेंद्र गोगी के साथ स्पेशल सेल की एक टीम भी थी. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों को ढेर कर दिया.’जितेंद्र गोगी की गिनती दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंग्स्टरों में की जाती थी. दिल्ली पुलिस ने उसपर 4 लाख रुपए का इनाम रखा था. हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था. दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था. जितेंद्र उर्फ गोगी पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है. दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में इस गैंगस्टर ने पुलिस की निशाने पर था.

 

 

 

 

Related posts

कलयुगी बेटे ने मां पर किया धारदार हथियार से हमला

GIL TV News

संबित पात्रा और रमन सिंह को मिली राहत बरकरार

GIL TV News

अब तो हद ही हो गई! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अफगानिस्तान पर कसा तंज

GIL TV News

Leave a Comment