दिल्ली / एनसीआर

यूपी-बिहार-दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में आज सुबह हल्की बारिश देखी गई। अलग-अलग राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। हरियाणा और यूपी में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली- एनसीआर, हरियाणा , यूपी, बिहार, पंजाब और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।राजधानी दिल्ली और उससे सटे आसपास के क्षेत्रों में आज तेज बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। शाम को दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज यूपी और बिहार में गरज के साथ कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। यूपी के अमरोहा, रामपुर और मुरादाबाद में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। बिहार में बरसात का सिलसिला कम होता नजर आ रहा है। लेकिन यहां बारिश पूरी तरह बंद नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।

Related posts

भारतीय सेना की ‘व्हाइट नाईट कोर’ ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया

GIL TV News

2 साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, अग्निपथ योजना से था काफी परेशान

GIL TV News

मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा, पुल से नीचे गिरी बस; 15 लोगों की मौत

GIL TV News

Leave a Comment