Life Style

युवा तेजी से हो रहे हैं हार्ट अटैक और दिल की बीमारियों का शिकार

मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। सिद्धार्थ के हार्ट अटैक की वजहें धीरे-धीरे सामने आएंगी। लेकिन 40 साल में हार्ट अटैक आना साफतौर से आपकी खराब लाइफस्टाइल की ओर संकेत करता है। जानकर हैरानी हो सकती है की भारत की 70 परसेंट आबादी पर हार्ट अटैक का खतरा है। हाल में हुए एक सर्वे के मुताबिक, हार्ट अटैक का खतरा गांवों की अपेक्षा शहरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा है। सफोलालाइफ सर्वे के मुताबिक, हर चौथे मिनट में एक व्यक्ति हार्ट अटैक का शिकार हो रहा है, तो वहीं भारत में हर साल होने वाली 28 परसेंट मौतों की वजह हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी बीमारियां हैं।

लाइफस्टाइल डिजीज के कारण बढ़ा है खतरा

30 से 40 साल के 57 परसेंट युवा तनाव की वजह से दिल की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

41 से 55 साल के 71 परसेंट लोग टेंशन के कारण दिल की बीमारियों के खतरे पर हैं।

30 से 40 वर्ष के 55 परसेंट युवा जो 7 घंटे की नींद पूरी नहीं करते उन्हें दिल की बीमारियों का खतरा होता है।

41 से 55 साल के 71 परसेंट जो दिल के मरीज हैं उसकी वजह ही कम नींद लेना है।

द लैंसेट में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में होने वाली कुल मौतों में 28 परसेंट दिल की बीमारियों की वजह से होती है।

1990 में 15 परसेंट मौतों की सबसे बड़ी वजह ही दिल की बीमारियां थी, लेकिन अब भारत में होने वाली मौतों की पहली वजह बन चुकी हैं दिल की बीमारियां।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्मोकिंग तुरंत छोड़ दें।

हफ्ते में 4-5 दिन एक्सरसाइज जरूर करें।

नमक कम खाएं।

हरी सब्जियां, फल ज्यादा खाएं। जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स और शराब अवॉयड करें।

तनाव न लें।

7-8 घंटे की नींद दिमाग के साथ दिल को भी हेल्दी रखती है।

Related posts

स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें नये कलेवर के स्कार्फ और मफलर

GIL TV News

उत्तर भारत के पहले एस्ट्रो विलेज में करें सितारों का दीदार, स्थानीय व्यंजनों का लें स्वाद

GIL TV News

जल्दी वज़न घटाने के लिए पिएं इन 10 फल और सब्ज़ियों का जूस

GIL TV News

Leave a Comment