Life Style

इन देसी घरेलू नुस्खों से रखें उमस वाले मौसम में चेहरे का ख्याल

बारिश के मौसम में चेहरे की डीप पोर क्लीजिंग, फेशियल या स्क्रबिंग जरूरी करें। हफ्ते में दो बार स्क्रब काफी होगी। घर पर नेचुरल चीज़ों से स्क्रब बनाएं। इसके लिए पिसे बादाम को दही, सूखे नीबू पाउडर और संतरे के छिलकों के साथ मिलाएं। अब इसे स्किन पर लगाएं और हल्के हाथ से घुमाते हुए रगड़ें। इसके बाद इसे धो लें।मानसून में फेसपैक के लिए 3 टेबलस्पून ओटमील को अंडे के सफेद हिस्से, एक टीस्पून शहद और दही के साथ मिलाएं। अंडे की जगह गुलाब जल या संतरे का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो दें। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। नींबू और संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसका इस्तेमाल फेसपैक के रूप में भी किया जा सकता है।बरसात के मौसम में ऐसा फेसवॉश यूज करें, जो तुलसी और नीम के गुणों से भरपूर हों। इसके अलावा फूलों से युक्त टोनर आपकी त्वचा को ठंडा और तरोताजा बनाए रखता है।गुलाब जल नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोएं और स्किन को साफ करें। आपकी त्वचा एकदम तरोताजा हो जाएगी।फेस मास्क इस मौसम में बेहद फायदेमंद होता है। क्ले से बने मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।

Related posts

मानसून में बचना है पेट के संक्रमण से, तो इन बातों का रखें याद

GIL TV News

स्वाद और सेहत से भरपूर होती है हरियाली गोभी की सब्जी

GIL TV News

जिम का मिलेगा डबल फायदा

GIL TV News

Leave a Comment