Uncategorized

ट्रैवलर पर पत्‍थर गिरने से नौ पर्यटकों की मौत – किन्‍नौर

हिमाचल के किन्नौर जिले में भूस्‍खलन व पत्‍थर गिरने के कारण टेंपो ट्रैवलर में घूमने आए नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल  हो गए। छितकुल- सांगला मार्ग पर बटसेरी में चट्टानों की चपेट में हरियाणा नंबर HR 55 AG 9003 ट्रैवलर आई और एक पुल भी टूट गया। पर्यटक महाराष्‍ट्, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, वेस्‍ट दिल्‍ली के हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।हादसा रविवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास का है। शनिवार को भी इसी जगह पर भूस्‍खलन हुआ था और पर्यटक बाल-बाल बचे थे। पर्यटकों की गाड़ी पर भारी पत्‍थर  गिरने के  कारण लोगाें को संभलने का मौका ही नहीं मिला और काल के ग्रास बन  गए । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। भूस्खलन होने से गांव के लिए बास्पा नदी पर बना पुल टूट गया है जिससे गांव का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है।

 

Related posts

राहु के राशि परिवर्तन का इन 8 राशियों पर पड़ेगा बुरा असर

GIL TV News

सुशांत के निधन से बॉलीवुड सेलेब्स की पॉपुलैरिटी पर असर

GIL TV News

हरियाणा में छात्रों को बड़ी राहत

GIL TV News

Leave a Comment