देश – विदेश

चीनी राष्ट्रपति कल भारत सीमा से सटे तिब्बत के न्यिंगची शहर में थे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीते दिन अचानक अरुणाचल प्रदेश से सटे तिब्बत का दौरा किया था। वे शुक्रवार को न्यिंगची शहर पहुंचे थे। उनकी यह यात्रा भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच हुई। 2013 में सत्ता संभालने के बाद उनका यह पहला तिब्बत दौरा था। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति शी बुधवार को न्यिंगची मेनलैंड एयरपोर्ट पहुंचे थे।

इस बीच भारत के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिन के पूर्वोत्तर दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके दौरे की शुरुआत शिलांग से होगी। खास बात यह है कि जिनपिंग ने जिन इलाकों का दौरा किया, वहां से हवाई रूट के जरिए शिलांग की दूरी महज 462 किमी है। इस दौरान शाह पूर्वोत्तर के 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक अहम मीटिंग करेंगे, जिसमें सीमा विवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

Related posts

जी20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, इटली के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत

GIL TV News

76 वें स्टाफ कोर्स के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन

GIL TV News

भाजपा ने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए टूलकिट का इस्तेमाल किया: संजय राउत

GIL TV News

Leave a Comment