Uncategorized

हरियाणा में अजीबो-गरीब घटनाअचानक उठने लगी जमीन

हरियाणा में विचित्र घटनाक्रम देखने को मिला। इस घटनाक्रम की वीडियो वायरल हो रही है। दूर-दूर तक इसकी चर्चा है। अचानक जमीन उठने की वीडियो को देखकर लोग यहां पहुंच रहे हैं। प्रशासन भी इसकी पड़ताल में लगा हुआ है। मामला करनाल के निसिंग नर्दक नहर के पास का है। यह घटना करनाल-कैथल रोड पर पर स्थित एक खेत की है। नर्दक नहर की पटरी के पास बड़े भू क्षेत्र में इन दिनों बरसाती पानी भरा है। यहां खेतीबाड़ी होती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक भू गर्भीय हलचल हुई। जिस क्षेत्र में पानी भरा था, वहां तेजी के साथ जमीन उठने लगी। लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।इस घटनाक्रम की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। लोगों में कौतूहल बना रहा। मामले के बारे में जानने के लिए कुछ ही देर में आस-पास के कई गांवों के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे। लोगों को खेत के पास से हटाया गया। वहीं आसपास के गांवों में भी अलर्ट रहने को कहा गया है। जिस खेत में यह घटना हुई, उसमें काफी पानी भरा हुआ है। इसे देखते हुए लोग शाम तक भी खेत में नहीं गए।इस अजीबो गरीब घटना के बारे में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने भी पहली बार इस तरह का दृश्य देखा है, जिसमें जमीन ना केवल फट गई, बल्कि बरसाती पानी में कई फुट ऊपर उभकर कर भी आ गई। क्षेत्र के सुनील, राजेंद्र व सुभाष ने बताया कि वायरल वीडियो देखकर वह यहां आए और जब यह दृश्य देखा तो उनके मन में भय व्याप्त हो गया। जिस तरह से जमीन में कई फुट चौड़ी दरारें बन गई हैं, उससे यह कोई अलौकिक घटना प्रतीत हो रही है।

Related posts

राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन

GIL TV News

राज्यसभा में आज NEP और GST सहित 4 मुद्दों पर बहस के लिए तैयार मोदी सरकार

GIL TV News

दिल्ली-नोएडा के अस्पतालों में नहीं हो रहा गाजियाबाद के COVID-19 मरीजों का इलाज

GIL TV News

Leave a Comment