राजनीति

कोरोना स्थिति पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने पर चव्हाण ने फडणवीस की आलोचना की

 मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति पर उनकी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा पत्र लिखने की आलोचना की और कहा कि यह साबित करता है कि भगवा पार्टी ‘महाराष्ट्र विरोधी’ है। फडणवीस ने अपने पत्र में गांधी से कहा था कि वह कांग्रेस शासित राज्यों को कोविड-19 महामारी से निपटने की सलाह दे और आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में स्थिति खराब है जहां पर राष्ट्रीय औसत से अधिक संक्रमण दर और मृत्युदर है।

इसपर पलटवार करते हुए चव्हाण ने कहा, ‘‘फडणवीस का पत्र यह दिखाने की कोशिश की है कि देश में कोविड-19 के लिए महाराष्ट्र जिम्मेदार है। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वह राज्य की गलत तस्वीर पेश नहीं करें।’’ चव्हाण ने कहा कि केंद्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संक्रमण बढ़ने की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल फरवरी-मार्च में भाजपा ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रम आयोजित करने और मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिराने में व्यस्त थी।

Related posts

ठाकरे खेमा को पता था, उनका पक्ष कमजोर है – फडणवीस

GIL TV News

गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ

GIL TV News

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा की संसदीय कार्यकारिणी की बैठक

GIL TV News

Leave a Comment