राजनीति

पिनराई विजयन के नेतृत्व ने केरल में LDF को दिलाई शानदार जीत

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का दशकों का राजनीतिक कौशल उनके नेतृत्व वाले एलडीएफ को रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में मिली शानदार जीत का एक प्रमुख कारण है। राज्य में करीब चार दशक से एलडीएफ और यूडीएफ एक-एक कार्यकाल के लिए सत्ता में आते थे, ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी गठबंधन ने लगातार दो बार चुनाव जीता है। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान छह अप्रैल को हुए थे। वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की इस ऐतिहासिक जीत के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं, जिनमें सरकार की ओर से मुफ्त में चावल बांटने, कोविड-19 का बेहतर प्रबंधन जैसी तमाम चीजें शामिल हैं।कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी और भाजपा की परंपरागत वाम विरोधी नीतियों ने भी एलडीएफ को आसानी से जीतने में मदद की है। एलडीएफ ने 140 में से 87 सीटें जीती हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम देर से आने की आशा है। वहीं चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। भाजपा नीत राजग ने केरल में कम से कम 35 सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन रविवार को आए परिणामों में पार्टी का पत्ता पूरी तरह साफ दिख रहा है। यहां तक कि पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार ई. श्रीधरन और पार्टी के राज्य प्रमुख के. सुरेन्द्रन भी जीत नहीं सके हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान

GIL TV News

बेंगलुरु में व्यापारी पर हमले के खिलाफ सड़कों पर उतरे BJP कार्यकर्ता, हिरासत में लिए गए सांसद तेजस्वी सूर्या

GIL TV News

‘हनुमान’ पर AAP और BJP के बीच वॉर

GIL TV News

Leave a Comment