Uncategorized

राज्य ही टीके की आपूर्ति पर से पाबंदी हटाना चाहते थे, अब शिकायत की कोई वजह नहीं: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि लगभग सभी राज्यों के अनुरोध पर केंद्र ने कोरोना वायरस के टीकाकरण की नीति को उदार बनाया है और राज्यों, निजी अस्पतालों और उद्योगों को इसकी अनुमति दी ताकि ‘टीम इंडिया के साझा प्रयास’ से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय का यथाशीघ्र टीकाकरण हो सके। ट्विटर पर जारी अपने चार पन्ने के बयान में मंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का एक मई से टीकाकरण करने की रणनीति का बचाव किया और उन राजनीतिक नेताओं पर हमला किया जो इस मामले को लेकर ‘वेवजह की राजनीति में शामिल हैं और मामले में गलत सूचना फैला रहे हैं।हर्षवर्धन ने कहा कि राज्यों द्वारा अब शिकायत करने की कोई वजह नहीं नजर आती क्योंकि उन्होंने ही टीके की आपूर्ति में पाबंदियों को हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि नयी रणनीति राज्यों को केंद्र से मुफ्त टीके की आपूर्ति की गारंटी देती है, इसके साथ ही वे सीधे उत्पादकों से टीका खरीद सकते हैं और खुराक की संख्या के आधार पर कीमतों पर बातचीत कर सकते हैं।

Related posts

डिओडोरेंट लगाते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो पूरे दिन महकेंगे

GIL TV News

Lok Sabha elections के मद्देनजर उप्र में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया

GIL TV News

प्रदूषण बढ़ा रहा है कोरोना से मौत का खतरा

GIL TV News

Leave a Comment