Spiritual/धर्म

ब्रह्म मुहूर्त में करें भगवान विष्णु की पूजा

 Spiritual/धर्म (GIL TV) चैत्र मास की एकादशी का हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। इसे पापमोचिनी एकादशी कहते हैं। मान्यता है कि पापमोचिनी एकादशी व्रत के प्रभाव से भक्त के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इस साल पापमोचिनी एकादशी 07 अप्रैल दिन बुधवार को है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है, ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

पापमोचिनी एकादशी महत्व- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापमोचिनी एकादशी का महत्व खुद भगवान श्रीकृ्ष्ण ने अर्जुन को बताया था। भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो व्यक्ति इस व्रत को रखता है, उसके समस्त पाप खत्म हो जाते हैं और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि एकादशी व्रत को विधि-विधान से रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Related posts

शनिश्चरी अमावस्या पर बन रहा खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

GIL TV News

राम मंदिर की बुनियाद का काम पूरा

GIL TV News

आज गणेश चतुर्थी पर करें संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ

GIL TV News

Leave a Comment