देश – विदेश

मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भारत के राष्ट्रपति

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को जबलपुर पहुंचे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर से पहले राष्ट्रपति शहर के मानस भवन में आयोजित अखिल भारतीय राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशकों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने बताया कि शाम को राष्ट्रपति यहां नर्मदा नदी के गौरीघाट पर नर्मदा की आरती में शामिल होंगे और उसके बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कोविंद जबलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार की सुबह 9.30 बजे दमोह जिले के जलहरी गांव के लिये रवाना होंगे।

Related posts

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को Time ने पर्सन ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया

GIL TV News

सोमालिया के होटल पर अल-शबाब के आतंकियों का हमला, तीन सैनिक समेत नौ लोगों की मौत; 20 घायल

GIL TV News

पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से वैश्विक सुरक्षा को खतरा

GIL TV News

Leave a Comment